एक युवक गंभीर, रोहतक पीजीआई में चल रहा इलाज
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक बेकाबू कार सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में एक ही गांव के 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान भिवानी के गांव बुढ़ेड़ा निवासी 24 वर्षीय राजेश, 25 वर्षीय कर्मबीर, 23 वर्षीय कोमल और 26 वर्षीय राकेश के रूप में हुई। इनमें कर्मबीर और कोमल दोनों सगे भाई थे। हादसा गांव अमीरवार व गांव बुढ़ेड़ा के बीच में हुआ है।
ढिगावा से अपने गांव बुढ़ेड़ा रहे थे लौट
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बुढ़ेड़ा के निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि कर्मबीर, कोमल और अंकित उसके चचेरे भाई थे। ये गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे कार में सवार होकर ढिगावा से अपने गांव बुढ़ेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान गांव अमीरवार-बुढ़ेड़ा एरिया में उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गई। उन्होंने इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दी।
बोलने की स्थिति में नहीं 5वां युवक
धर्मेंद्र बताते हैं कि मौके पर पहुंचे लोगों ने कार से घायल युवकों को निकाला था। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक 4 की मौत हो चुकी थी। वहीं, एक युवक घायल है, लेकिन उसकी भी हालत गंभीर है। वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने कार और युवकों की जेबों से मिले सामान को जांचकर इस हादसे की सूचना परिजनों को दी थी।
मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल
धर्मेंद्र का कहना है कि उसके चचेरे भाई कर्मबीर व कोमल दोनों सगे भाई थे। इनके पिता का नाम कुलदीप है। उनके ये 2 ही बेटे थे। इनमें कर्मबीर बड़ा था, जबकि कोमल छोटा था। इस हादसे में दोनों बेटों की जान चली गई है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
जांच जारी, आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
वहीं लोहारू पुलिस थाने के जांच अधिकारी एसआई प्रवीन कुमार ने बताया है कि कार के पलटने का कारण पता नहीं चल पाया है। उसके लिए जांच जारी है। आज चारों के शवों का पास्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन