पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा
YouTuber Jyoti Malhotra (आज समाज) हिसार: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अदालत ने 4 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले कोर्ट ने ज्योति का 5 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया था। रिमांड अवधि के दौरान ज्योति से हिसार पुलिए, एनआईए, आईबी व अन्य अन्य खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की थी। अब रिमांड अविध खत्म होने के बाद आज फिर ज्योति को हिसार कोर्ट में पेंश किया गया।

हिसार पुलिस गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे कोर्ट लाई। करीब डेढ़ घंटे तक उसके रिमांड पर बहस चली। जिसके बाद हिसार पुलिस को उसका 4 दिन का रिमांड और मिल गया। पेशी के बाद पुलिस मीडिया को कुछ बताए ज्योति को काले शीशे वाली स्कॉर्पियो में लेकर वहां से निकल गई। ज्योति को हाई सिक्योरिटी में लाया गया था।

पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच कर रही एनआईए

सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है। पहलगाम हमले से पहले और उसके बाद वह किन-किन लोगों के संपर्क में रही? किस-किस से बात की? इसे लेकर उसके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं।

बैंक खातों में हुई ट्रांजैक्शन की भी की जा रही जांच

जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ज्योति ने सिर्फ ट्रैवलिंग के इरादे से वीडियो बनाए या फिर उसमें पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए कोई कोड छिपा था। इसके लिए उसके बैंक खातों में कश्मीर टूर के दौरान हुई ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच में ज्योति के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

यह भी पढ़ें : हरियाणा को आज से मिलेगा 10300 क्यूसेक पानी