Chandigarh Crime News : 4.1 किलो हेरोइन, 9.6 लाख ड्रग मनी बरामद

0
117
Chandigarh Crime News : 4.1 किलो हेरोइन, 9.6 लाख ड्रग मनी बरामद
Chandigarh Crime News : 4.1 किलो हेरोइन, 9.6 लाख ड्रग मनी बरामद

पुलिस टीमों द्वारा छह जिलों में 332 मेडिकल स्टोरों की जांच

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के 120वें दिन 114 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.1 किलो हेरोइन और 9.6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार सिर्फ 120 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 19,735 हो गई है। यह विशेष आॅपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर पंजाब के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।

प्रदेश भर में 367 स्थानों पर हुई छापेमारी

आॅपरेशन का विवरण देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 85 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की भागीदारी वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 367 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 77 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 399 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशों के खात्मे के लिए ह्यतीन स्तरीय रणनीतिह्ण – प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) – लागू की है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के तहत आज 54 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए इलाज लेने के लिए तैयार किया है।

इन जिलों में दवा दुकानों पर की छापेमारी

इसके साथ ही पुलिस टीमों द्वारा आज कमिश्नरेट जालंधर, होशियारपुर, एसबीएस नगर, जालंधर ग्रामीण, कपूरथला और रूपनगर सहित छह जिलों में 332 दवा दुकानों (मेडिकल स्टोरों) की भी जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं वहां से नशीली गोलियां या अन्य मादक दवाएं तो नहीं बेची जा रही हैं और वे दवाइयों की बिक्री से जुड़े निर्धारित नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : बिक्रम मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस ने कसा शिकंजा