गैर कानूनी तरीके से रह कर ईंट-भट्टे पर कर रहे थे मजदूरी
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार से पुलिस ने 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़स है। यह लोग गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे और भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। इनके पास से किसी तरह का दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। यह अपनी पहचान के तौर पर कोई कागज नहीं दिखा पाए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह बॉर्डर क्रॉस करके बांग्लादेश से आए थे। इनको किसने बॉर्डर क्रॉस करवाया और यह हरियाणा तक कैसे पहुंच गए इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है।

हांसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांग्लादेशियों को हांसी से तोशाम रोड स्थित ईंट-भट्टे से पकड़ा है। पकड़े गए इन बांग्लादेशियों में 14 पुरुष 14 बच्चे और 11 महिलाएं शामिल हैं। कई बच्चे बिल्कुल छोटी उम्र के हैं। गौरतलब है कि पहलगाम अटैक के बाद सरकार आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने में जुट गई है। देश में अवैध रूप से रहे लोगों की धरपकड़ की जा रही है।

डिपोर्ट करने पर किया जा रहा विचार

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी और अभी उनकी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनके बारे में लीगल प्रावधान की जानकारी ली जा रही है।

इनके डिपोर्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आसपास कोई कैंप मौजूद न होने से दिल्ली में स्थित कैंप से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा लगातार भट्ठों और अन्य फैक्ट्रियों की लेबर की जांच की जा रही है और आगे भी ऐसी जांच चलती रहेगी।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना