एसपी कुलदीप सिंह ने गत शनिवार को किया था सेफ हाउस का निरीक्षण
(आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में सेफ हाउस के निरीक्षण के दौरान गैर-हाजिर मिले 3 पुलिस कर्मचारियों को एसपी कुलदीप सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं एक एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में ईएएसआई राजेश, महिला ईएचसी सुमन और महिला सिपाही रीतू शामिल है। नौकरी से बर्खास्त किए गए एसपीओ का नाम पवन है।

इन चारों की ड्यूटी सेफ हाऊस में थे। सेफ हाउस में उन प्रेमी जोड़ों को रखा जाता है, जिन्हें अदालत के आदेश पर सुरक्षा दी जाती है। सेफ हाउस में प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों और एसपीओ के ड्यूटी से गैर हाजिर रहने को घोर अनुशासनहीनता माना गया।

ड्यूटी में कोताही किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी

प्राप्त जानकारी अनुसार गत शनिवार को एसपी कुलदीप सिंह सेफ हाउस के औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ईएएसआई राजेश, महिला ईएचसी सुमन और महिला सिपाही रीतू गैर-हाजिर पाए गए। सेफ हाउस में तैनात एसपीओ पवन भी ड्यूटी से गैर-हाजिर थे।

एसपी कुलदीप सिंह ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए हरियाणा पुलिस के तीनों कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने और एसपीओ पवन को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए। एसपी कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ड्यूटी में कोताही किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देंगी हरियाणा सरकार