Three Oil Tanker Abducted In NW Pakistan, (आज समाज), इस्लामाबाद: अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन तेल टैंकरों को हाईजैक कर चालक दल के सात सदस्यों का अपहरण कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वारदात सोमवार को बन्नू जिले में मरवत नहर के पास तुची पुल क्षेत्र की है।

उत्तरी वजीरिस्तान से आ रहा था काफिला

जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सलीम खान कुलाची (Salim Khan Kulachi) ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने काफिले को उस समय रोक लिया जब वह उत्तरी वजीरिस्तान से आ रहा था। इसके बाद उन्होंने तीन तेल टैंकरों को हाईजैक करके चालक दल के 7 सदस्यों को अगवा कर लिया। मामले में बाका खेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद आरोपियों की तलाशी लगातार जारी है।

अभी तक किसी ने नहीं ली अपहरण की जिम्मेदारी

डीपीओ ने कहा कि अभी तक किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है और फिरौती की भी कोई मांग नहीं की गई है। पिछले सप्ताह बन्नू में एक जिरगा पर हथियारबंद लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस महीने की शुरुआत में जिले के घोरीवाला कस्बे में एक पुलिस अधिकारी की उसके घर के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: Pakistan ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया