3 Best shampoo for Hair: बारिश का मौसम हो या चिलचिलाती गर्मी, इसका सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। जिससे कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। कई बार इसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं।

और कई बार उलझने लगते हैं। ऐसे में इन्हें कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ प्राकृतिक तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही शैम्पू बनाकर अपने बालों को स्वस्थ रख सकते हैं।

शहद और सेब का सिरका

सबसे पहले आपको बता दें कि आप शहद और सेब के सिरके को मिलाकर शैम्पू बना सकते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले 2 चम्मच सेब का सिरका, 1 चम्मच कच्चा शहद और 1 कप पानी लेना है। फिर इन्हें अच्छी तरह मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। फिर कुछ मिनट बाद धो लें। इससे स्कैल्प का pH बैलेंस बना रहेगा और चमक बरकरार रहेगी।

केला, शहद और दही 3 Best shampoo for Hair

केला, शहद और दही बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि केले में पोटैशियम और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को मुलायम बनाते हैं। वहीं, दही स्कैल्प को कंडीशन करता है और गंदगी को दूर करता है। ऐसे में इस शैम्पू को बनाने के लिए आपको 1 पका हुआ केला, 2 छोटे चम्मच सादा दही और 1 छोटा चम्मच शहद चाहिए। इन्हें मिलाकर आप यह शैम्पू तैयार कर सकते हैं। इसके बाद, इस मिश्रण को गीले बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

ग्रीन टी और कैस्टाइल साबुन 3 Best shampoo for Hair

अगर आपके बाल बहुत उलझते हैं, तो इसके लिए आप ग्रीन टी और कैस्टाइल साबुन से DIY शैम्पू बना सकते हैं। इसके लिए आपको 1/2 कप उबली हुई ग्रीन टी चाहिए। फिर इसे ठंडा करके 1/4 कप लिक्विड कैस्टाइल साबुन या 1 छोटा चम्मच जोजोबा/बादाम तेल में अच्छी तरह मिलाकर शैम्पू बना लें। इस शैम्पू का रोज़ाना इस्तेमाल करके आप इस समस्या से बच सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई