विजिलेंस टीम ने की जांच तो सामने आया चौकाने वालो स्कैम
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो की टीमें हर रोज छापेमार कार्रवाई को अंजाम देकर भ्रष्ट कर्मियों और अधिकारियों को जहां सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहीं हैं वहीं इन आरोपी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसा ही एक भ्रष्टाचार का मामला रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) गुरदासपुर, स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ आटोमोबाइल एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर, महूआना जिला श्री मुक्तसर साहिब में सामने आया है।
4 कर्मचारियों को किया काबू
दरअसल यहां पर प्राइवेट एजेंटों के माध्यम से मोटी रिश्वत लेकर फर्जी हैवी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे थे। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब एसआईएडीएस सेंटर महूआना द्वारा जारी किए गए 51 ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टीफिकेटों में से 23 जाली पाए गए। जब इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो एक बड़े और फर्जी भ्रष्टाचार रैकेट को बेनकाब किया है। इस केस में विजिलेंस ब्यूरो ने सात मुलजिमों के विरुद्ध भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है, जिनमें से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) समेत चार मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया है।
इस तरह विजिलेंस को मिली कामयाबी
इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पठानकोट के रहने वाले एक व्यक्ति से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने आरटीए, गुरदासपुर में डाटा एंट्री आपरेटर प्रतिभा शर्मा के विरुद्ध गहनता से जांच शुरू की थी। अब तक की जांच के आधार पर इस केस में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में केस दर्ज किया गया।
इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने चार मुख्य मुलजिमों- गुरदासपुर के गांव मैदोवाल कलां का निवासी और एमवीआई और जीआई ड्राइविंग इंचार्ज एसआईएडीएस सेंटर सुखदेव सिंह, शैली डाक्यूमेंट सेंटर के अमित कुमार उर्फ शैली, पंजाब डाक्यूमेंट के जगप्रीत सिंह और राकेश कुमार, जोकि इस समय बटाला में तैनात है, को गिरफ्तार किया है। बाकी मुलजिमों कुलबीर डाक्यूमेंट सेंटर के कुलबीर सिंह, जीएमडी डाक्यूमेंट सेंटर के राकेश कुमार और आरटीए गुरदासपुर की प्रतिभा शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना के होटल में पुलिस की रेड, मुंह छिपाते निकले जोड़े