रजिंशन दिया गया वारदात को अंजाम
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गत देर शाम दुकान पर बैठे 2 युवकों को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। गोली लगने से 1 युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के भाई विपिन कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव कुताणा, जिला बागपत का रहने वाला है और वर्तमान में साबुन दरवाजा, सोनीपत में रहता है।
उन्होंने बताया कि गांव कुताणा में करीब एक साल पहले उनके बेटे रिंकू व भाई राहुल की सूरज पुत्र राजेन्द्र से कहा-सुनी हुई थी, जिसके बाद से सूरज व उसके परिवार से रंजिश चली आ रही थी। कुछ दिन पहले सूरज ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी थी। विपिन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूरज व अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुशल सिंह डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है।
राहुल की छाती में लगी गोली
घटना शाम करीब 7 बजे की है। जब मृतक राहुल अपने भाई विपिन कुमार के साथ सब्जी मंडी से पिकअप गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में नाके के पास गाड़ी रोककर राहुल अपने दोस्त सुरजीत उर्फ सोनू की मिट्टी के बर्तनों की दुकान पर चला गया, जबकि विपिन गाड़ी के पास खड़ा रहा।
तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 युवक मौके पर पहुंचे, जिनमें से एक ने उतरते ही राहुल पर पिस्टल से तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली राहुल की छाती में और एक गोली सुरजीत के कंधे में लगी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
सुरजीत का पीजीआई रोहतक में चल रहा इलाज
पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई, जिसके बाद एसआई दलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि सुरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल से एक पलंदा भी बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य