कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात थे चारों कर्मचारी कर्मचारी
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कंट्रोल रूम से आई एक कॉल को रिसीव नहीं करना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रेवाड़ी एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और 2 एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद और एसपीओ बलवान व पवन रेवाड़ी के कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईआरवी पर तैनात उक्त पुलिस कर्मियों के पास 29 जून को कंट्रोल रूम से एक कॉल आई थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने कॉल रिसीव नहीं की। कॉल रिसीव नहीं होने की सूचना कंट्रोल रूम से रेवाड़ी के पास पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद को सस्पेंड और एसपीओ बलवान व पवन को बर्खास्त कर दिया गया।
ईमानदारी से ड्यूटी करें पुलिसकर्मी: एसपी
उसपी हेमेंद्र मीणा ने ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी इमरजेंसी के दौरान ही कंट्रोल रूम कॉल करता है। अगर उस दौरान उसे सहायता नहीं मिली तो बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में जो ड्यूटी के दौरान शराब पीकर कार्य करते है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं जनता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसलिए ड्यूटी ईमानदारी से करें।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को 100 रुपए में मिलेगा 2 लीटर सरसों का तेल
ये भी पढ़ें : अंबाला में आत्मदाह कर रही महिला सरपंच गिरफ्तार