बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर के क्षेत्र में हुआ हादसा
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस कर्मियों की गाड़ी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई। हादसे में 2 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। जबकि 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए। हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

ये पुलिसकर्मी एक केस के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव तुम्बाहेड़ी के रहने वाले इंस्पेक्टर संजय कुमार (45) और झज्जर के ही सीताराम गेट के निवासी कांस्टेबल अमित (25) के रूप में हुई है। वहीं, एएसआई इंद्रजीत (50) और गाड़ी चला रहे हेड कांस्टेबल राजेश (41) गंभीर रूप से घायल हैं।

मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकराई कार

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी (एचआर 26जीवी-6493) में सवार होकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई थी। टीम गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले की जांच के लिए जा रही थी।

रविवार रात करीब 9:50 बजे जब इनकी गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में थाना राठ क्षेत्र में पहुंची तो एक्सीडेंट एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गया।

एएसआई इंद्रजीत की हालत गंभीर

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में 4 पुलिसकर्मी सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। थोड़ी देर में एम्बुलेंस आई तो सभी घायलों को राठ के अस्पताल ले जाया गया।

वहां, इंस्पेक्टर संजय कुमार और कांस्टेबल अमित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, एएसआई इंद्रजीत को उरई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी चल रहे हेड कांस्टेबल राजेश की हालत खतरे से बाहर है।

फुटबॉल का खिलाड़ी था संजय, 1998 में हुआ पुलिस में भर्ती

गांव तुम्बाहेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश ने बताया है कि संजय कुमार गांव के ही स्कूल में पढ़े थे। संजय को उन्होंने ही पढ़ाया था। संजय फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने बताया कि संजय साल 1998 में कांस्टेबल के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में वह सीआईए में सब-इंस्पेक्टर थे।

यह भी पढ़े : पलवल में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद भी किया सुसाइड