गांव सीकरी की घटना, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आज 2 लोगों की सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना फरीदाबाद के गांव सीकरी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव सीकरी निवासी योगेश ने सीवर टैंक की सफाई के लिए आनंद और रवि को बुलाया था।

जब आनंद और रवि ने टैंक की सफाई शुरू की तो टैंक के अंदर मौजूद जहरीली गैस के कारण स्थिति भयावह हो गई। सफाई के दौरान आनंद टैंक में बेहोश होकर गिर पड़ा। रवि किसी तरह टैंक से बाहर निकलने में कामयाब रहा। इसी दौरान आनंद को बचाने के लिए योगेश स्वयं टैंक में उतर गया, लेकिन योगेश भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और वह भी बेहोश होकर टैंक में गिर पड़ा।

पड़ोसियों ने रस्सियों की मदद से निकाला बाहर

पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना दी और रस्सियों की मदद से दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की। सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों के 51 जलघरों में पानी सूखा