3.92 करोड़ का चुराया था माल, यूपी पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50-50 हजार रुपए के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों पर 3.92 करोड़ रुपए का माल चुराने का आरोप है। बदमाशों को पकड़ने पर इनाम उत्तर प्रदेश के कानपुर की पुलिस ने रखा था।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मंजीत वासी भैणी महाराज थाना महम रोहतक और सोनू वासी बास बादशाहपुर हिसार के रूप में हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स हिसार की टीम ने दोनों आरोपियों को काबू करके कानपुर पुलिस को सौंप दिया है।
एसीसी गोदाम के पास खाली खड़ा था ट्रक
कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्राईवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर नीलेश तिवारी ने थाना पनकी कानपुर में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसने उन्होंने बताया कि उसके अंडर कंट्रोल में गाड़ियां संचालित होती है।
17 मार्च 2025 को कंपनी के कर्मचारी महेंद्र साहू ने प्रार्थी को बताया कि ट्रक संख्या यूपी-78 सीएन 8174 में अलाट ड्राइवर अजय यादव के नाम है। कंटेनर संख्या उअकव 3087351 लदा था जो कंपनी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एसीसी गोदाम के पास खाली अवस्था में खड़ा है।
नक्कल प्लेट का 23.835 टन माल भरा था
ट्रक व कंटेनर के बारे में कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा कि 16 मार्च 2025 समय लगभग 3 एएम दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक पर कंटेनर CAIU 3087351 जिसमें निक्कल प्लेट 23.835 टन माल भरा था जो 12 मार्च 2025 को ट्रेन द्वारा पार्टी जनसन मेथी का माल कन्टेनर सं0 CAIU 3087351 में सील पैक कंपनी में आया था। इसका कस्टम क्लीयरेंस 13 मार्च 2025 को हुआ था।
रिपेयरिंग गेट से निकलते समय सीसीटीवी में कैद हुआ ट्रक
मैनेजर ने बताया कि कंटेनर का सिपिंग लाइन एचएलआई है जिसकी कीमत कस्टमर इनवाइस के अनुसार 3 करोड़ 92 लाख रुपए है। ट्रक संख्या यूपी-78 सीएन-8174 में लाद कर रिपेयरिंग गेट से निकल जाने की सीसीटीवी फुटेज दिखाई दी।
कहीं पर जाने की फिरार में थे बदमाश
एसटीएफ हिसार इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अनूप कुमार को लीड मिली कि कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्राइवेट लिमिटेड का 3 करोड़ 92 लाख रुपए की निक्कल प्लेट 23.835 टन माल से भरा सिपिंग कंटेनर गायब करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। तभी एसटीएफ ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन