भात भरकर लौट रहे थे घर, गांव गोलागढ़ के पास हुआ हादसा
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक सड़क हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा गांव गोलागढ़ के नजदीक हुआ। यहां पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाईयों को कुचल दिया। दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई भात भरने की रस्म पूरा करके अपने गांव लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है। गांव कोहाड़ निवासी राकेश ने बताया कि उसके बड़े भाई सतीश व चचेरे भाई रिंकू रिश्तेदारी में राजस्थान के डिडवाना के पास शादी में भात लेकर 30 अप्रैल को मोटरसाइकिल पर लोहारू रेलवे स्टेशन तक गए थे। वहां से ट्रेन में गए थे।
तूड़े से भरे ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर
शादी समारोह खत्म होने के बाद उसका भाई सतीश व चचेरा भाई रिंकू एक मई की रात को वापस गांव कोहाड़ आ रहे थे। बाइक सतीश चला रहा था। गांव गोलागढ़ से करीब 700-800 मीटर दूर पहुंचे तो वहां से जा रहे एक तूड़े से भरे ट्रक के चालक ने लापरवाही करते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि बचने का कोई तरीका नहीं था।
ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज
टक्कर लगने के कारण बाइक सड़क पर गिर गई और रिंकू अैर उसका भाई सतीश ट्रक के टायर के नीचे कुचले गए, जिससे उनकी मौत उसी वक्त हो गई। गांव गोलागढ़ के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना घर पहुंची। सूचना पाकर सतीश का भाई राकेश और रिंकू का बड़ा भाई महेंद्र परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रक चालक अपने ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
ये भी पढ़ें : हिसार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा चूक मामले की जांच के लिए कमेटी गठित