मामले की जांच में जुटी पुलिस
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी स्थित मणिपुरम गोल्ड लोन शाखा से 14 लाख रुपए कैश और 6 किलो सोना चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड ब्रांच पर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा देखकर हैरान रह गया। गार्ड ने मामले की जानकारी ब्रांच के ब्रांच सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी। बाद में पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी शाखा में में गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी करके फरार हो गए हैं।

2019 से चल रही ब्रांच

घटना रोहतक चौक की है। ब्रांच 2019 से यहां पर चलाई जा रही है और यहां पर 5 सदस्य स्टाफ है। जिसमें सीनियर मैनेजर दो स्टाफ, एक सिक्योरिटी गार्ड व एक फोर्थ क्लास कर्मचारी तैनात है। सुबह सिक्योरिटी गार्ड शिवा ब्रांच पर पहुंचा, तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उसने फोन कर घटना की जानकारी ब्रांच सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी। बाद में पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : Gujarat Diwas: पीएम मोदी, अमित शाह ने गुजरात के लोगों को दी शुभकामनाएं