जेल ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन करने करनाल पहुंचे थे सीएम नायब सैनी
Haryana CM News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में 1300 जेल वार्डन के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा जेल विभाग में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ में खाली पदों पर भी सीधी भर्ती की जाएगी। सीएम ने यह घोषणा करनाल स्थित जेल ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन करने उंपरात पत्रकारों सं बातचीत करते हुई की। इस जेल ट्रेनिंग अकादमी पर 30.29 करोड़ की लागत आई है। सीएम ने कहा कि जेलों में बढ़ रही कैदियों की संख्या को देखते हुए सरकार ने 300 करोड़ रुपए की लागत से पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में नई जेलों के निर्माण का निर्णय लिया।

जेलों में योग और गीता को दिया जाएगा बढ़ावा

उट ने कहा कि जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने जेल में गीता व योग को बढ़ावा देने की बात रखी है, जो सही है। उसको लेकर कार्य किया जाएगा क्योंकि जब योग और गीता के बारे में बताया जाएगा तो कैदियों और बंदियों का दिमाग शांत होगा। हमें हर उस व्यवस्था को आज मजबूत करने की जरूरत है जो न्याय के सुधार से जुड़ी हो।

दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम नायब सैनी ने की मुलाकात

वहीं गत दिवस हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम ने पीएम को आॅपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर बधाई दी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सर जमीन पर ही मिट्टी में मिलने का काम किया है। ऐसा ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का काम किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में चल रही विकास योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जासूसी के मामलों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

यह भी पढ़ें : हरियाणा को आज से मिलेगा 10300 क्यूसेक पानी