5 आईएमटी बनाने के लिए तैयारी पूरी, जल्द विज्ञापन होगा जारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में 10 नए आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने 5 आईएमटी स्थापित करने की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अंबाला में की। वह उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार समारोह 2025 में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने अंबाला पहुंचे थे।

समारोह में मुख्यमंत्री ने होनहार विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि अंबाला में भी एक आईएमटी बनेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम पूजा फाउंडेशन, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस और अंबाला प्रोग्रेसिव सहोदया स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था।

लाडो सखी योजना का किया शुभारंभ

इससे पहले सोमवार को जिला अंबाला में तीज उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक गति देने के लिए लाडो सखी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए लाडो सखी को लगाया जाएगा।

यह लाडो सखी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और एएनएम बहनें गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान देखभाल करेगी। इस योजना के तहत बेटी पैदा होने पर हर लाडो सखी को 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़े : हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक आज