Wuhan city closed due to coronavirus, ban on arrival: कोरोनावायरस के चलते वुहान शहर बंद, आने जाने पर भी लगी रोक

0
164

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस कहर बरसा रहा है। जिसके चलते 17 लोगों की मौत हो गई है। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चीन ने वुहान शहर को बंद कर दिया है। लोगों के शहर से बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। वुहान शहर में रेलवे, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट समेत सभी प्रकार के यातायात बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान हुआ है। ाताया जा रहा है कि वुहान में 600 इस वायरस से प्रभावित हुए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट किया कि अगले नोटिस तक आज सुबह 10 बजे से वुहान में सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सस्पेंड करने और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही नागरिको शहर से बाहर नहीं जाने के लिए कहा गया है। जब तक को विशेष कारण न हो तब तक कोई भी नागरिक शहर से बाहर नहीं जा सकता। कोरोना वायरस महामारी की तरह फैल रहा है। कोरिया-जापान में इसके एक-एक तो थाईलैंड में तीन मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। वहीं, अब अमेरिका और हांगकांग भी इसकी जद में हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को सिएटल में एक व्यक्ति के नए कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। वहीं, मकाऊ ने बुधवार को एक महिला उद्योगपति में संक्रमण का खुलासा किया। दोनों पीड़ित हाल ही में वुहान (चीन) की यात्रा कर अपने-अपने देश लौटे थे।

SHARE