Uranium reserves found near Iran: ईरान के पास पाया गया यूरेनियम का भंडार

0
195

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी निकाय की रिर्पोट के अनुसार ईरान के पास युरोनियम का भंडार पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी 2020 तक ईरान के पास 1,510 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम का भंडार था, जबकि समझौते में इसकी अधिकतम सीमा 300 किलोग्राम निर्धारित की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान का यूरेनियम संवर्धित करने का स्तर 4.5 प्रतिशत से अधिक नहीं है, लेकिन परमाणु हथियार बनाने के लिए संवर्धन का स्तर करीब 90 प्रतिशत होना चाहिए।
2015 में हुए समझौते से अमेरिका मई 2018 में अलग हो गया था और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। आईएईए की रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब कुछ दिन पहले ही करार को बचाने के लिए वियना में अन्य पक्षकारों की हुई बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई थी। आईएईए ने मंगलवार को बताया कि जनवरी में उसके दल को ईरान ने तीन परमाणु केंद्रों में से दो का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी। एजेंसी ने इन स्थानों की पहचान अघोषित परमाणु संबंधी गतिविधि स्थल के रूप में की थी और इससे जुड़े कई सवाल किए थे।

SHARE