Two more corona infected in Beijing, capital of China, total number of patients ten: चीन की राजधानी बीजिंग में मिले दो और कोरोना संक्रमित, मरीजों की कुल संख्या दस

0
243

बीजिंग। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। इसके बाद यह पूरे विश्व में बुरी तरह से फैलने लगा। इसे लेकर चीन विश्व के कई देशो के निशाने पर आ गया । चीन को लेकर कहा जाने लगा कि समय रहते चीन की ओर सेविश्व को अगाह नहीं किया गया। जिसके कारण यह बीमारी इतनी भयावह हो गई। कोविड-19 को वुहान में फैलने के बाद चीन ने इसे कंट्रोल कर लिया था और उसके बाद वुहान शहर को भी पूरी तरह खोल दिया गया था। बाद में चीन से सभी फ्लाइट्स चलने लगी और हर तरह का लॉकडाउन खोल दिया गया था। लेकिन एक बार फिर चीन के बीजिंग में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नए मामले सामने आने से वहां संक्रमितों की संख्या दस हो गई है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने बीजिंग में स्कूलों की पहली से तीसरी कक्षाएं खोलने की योजना को स्थगित कर दिया है। बीजिंग में 56 दिनों के अंतराल के बाद 11 जून को कोविड-19 का पहला मामला समाने आया था। शुक्रवार 12 जून को दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बीजिंग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि स्थानीय स्तर पर संक्रमित आखिरी मरीज को नौ जून को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद शहर सामान्य जनजीवन की ओर लौट रहा था।

SHARE