On my suggestion, China has not sent its troops to Hong Kong yet – Trump: मेरे कहने पर चीन ने अब तक हांगकांग में अपनी सेना नहीं भेजी है-ट्रंप

0
189

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके कहने पर ही चीन ने अब तक हांगकांग में अपनी सेना नहीं भेजी है वरना अब तक वह हांगकांग को नष्ट कर चुका होता। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के राष्टÑपति से बात की थी जिसके कारण उन्होंने सेना को हांगकांग में नहीं भेजा। आगे उन्होंने कहा कि अगर वह बात नहीं करते तो चीनी सैनिक 14 मिनट में हांगकांग का नामो-निशान मिटा देते। ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनके कहने पर ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना नहीं भेजी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग ने हांगकांग को घेरकर लाखों सैनिकों को वहां तैनात किया है। वे अंदर नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैंने उनसे कहा है कि ऐसा न करें। ऐसा करना आपकी बड़ी भूल होगी। इससे व्यापार सौदे पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

SHARE