Canadian PM Trudeau mocked President Trump, angry Trump returned to America: कनाडा के पीएम ट्रूडो ने राष्ट्रपति ट्रंप का उड़ाया मजाक, नाराज ट्रंप अमेरिका लौटे

0
186

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच विवाद की स्थिति बनी और इससे ट्रंप नाराज हो कर वापिस अमेरिका चले गए। दोनों नेताओं ने कैमरे पर एक-दूसरे का मजाक उडाया। ट्रूडो ने बकिंघम पैलेस में बातचीत के दौरान चार देशों के नेताओं के सामने ट्रंप को चिढ़ाते हुए नजर आए। ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक में ट्रूडो को दोमुंहा व्यक्ति कहा। यहां तक कि ट्रंप ट्रूडो के मजाक से इतने नाराज हुए कि उन्होंने नाटो समिट बीच में ही छोड़ दिया और अमेरिका लौट गए।
बतौर व्हाइट हाउस नाटो सचिव जनरल जेंस स्टोलटेनबर्ग के साथ बैठक में ट्रंप ने करीब 53 मिनट का भाषण दिया जबकि उन्हें वहां केवल 20 मिनट ही बोलना था। भाषण के बाद ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत के लिए पहुंचे। यहां भी ट्रंप ने करीब 38 मिनट अतिरिक्त समय बातचीत और प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया। इसके बाद वह मैक्रों बकिंघम पैलेस में बाकी नेताओं से मिलने पहुंचे। बकिंघम पैलेस के वीडियो में ट्रूडो को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रुट और महारानी एलिजाबेथ की बेटी प्रिंसेज एन के साथ खड़े दिखाई दिए। फुटेज की शुरूआत में जॉनसन मैक्रों से पूछते हैं कि आप कहां लेट हो गए?

इस पर ट्रूडो बीच में टोकते हुए कहते हैं कि मैंक्रों इसलिए लेट हो गए क्योंकि वे अपनी बातचीत के आगे 40 मिनट की अतिरिक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। ट्रूडो आगे कहते हैं कि आपने उनकी (ट्रम्प की) टीम को देखा, वे कैसे अवाक रह जाते हैं। ट्रंप ने इसके जवाब में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक में कहा कि ट्रूडो दोमुंहा आदमी है। मैं उसे अच्छा आदमी समझता था, लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने उसे कनाडा की रक्षा के लिए अपनी जीडीपी का 2% हिस्सा खर्च करने के लिए कहा था। लगता है कि ट्रूडो मेरी बात से नाराज हो गए। उनके पास बहुत पैसा है। वे जितना खर्च कर रहे हैं, उन्हें उससे ज्यादा खर्च करना चाहिए। नाटो गठबंधन के सत्तर साल पूरा होने पर स्टेटमेंट आॅफ यूनिटी के लिए एक साथ कॉन्फ्रेंस करनी थी लेकिन ट्रंप नाराज होकर पहले ही अमेरिका लौट गए।

SHARE