American ship circled the disputed waters: विवादित जल क्षेत्र में अमेरिकी पोत ने लगाए चक्कर

0
164

चीन ने अमेरिका पर सोमवार को गंभीर आरोप लगाए। चीन ने अमेरिका को वैश्विक शक्तियों के बीच तनाव भड़काने का आरोप लगाया। इस सप्ताह बीजिंग ने दो अमेरिकी युद्धपोतों के द्वीपों के पास से जाने का दावा किया था। अमेरिकी नौसेना नियमित रूप से विवादित दक्षिण चीन सागर में ह्यनेविगेशन संचालन की स्वतंत्रताह्ण का संचालन कर रही है। इस क्षेत्र पर चीन, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रूनेई और ताइवान अपना अपना दावा करते हैं। यूएस नेवी ने कहा कि ह्यबुधवार को स्प्रैटली आइलैंड्स में मिसचीफ रीफ के पास यूएसएस गैब्रिएल गिफर्ड्स लिटोरल कॉम्बैट शिप रवाना हुआ और गुरुवार को पैरासेल आइलैंड्स के पास से यूएसएस वेन ई. मेयर गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर होकर गुजरा था।

SHARE