Williams and Svitolina in the US Open women’s quarterfinals: विलियम्स और स्वितोलिना अमेरिका ओपन के महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में

0
204

न्यूर्याक। अमेरिका की सेरेना विलियम्स और यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। सेरेना ने 16वीं बार इस टेनिस टूनार्मेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने क्रोएशिया की पेट्रा मारटिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढाते हुए अमेरिकी ओपन क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 37 बरस की सेरेना को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा क्योंकि उनके टखने में चोट लग गई थी । आखिरी बार 2017 आॅस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने 2014 से यहां खिताब नहीं जीता है। फ्रेंच ओपन चैम्पियन एश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गए। अंतिम-8 में वह चीन की वांग कियांग से भिड़ेंगी, जिन्होंने वर्ल्ड नंबर-2 आॅस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 6-2, 6-4 से मात दे बड़ा उलटफेर किया। मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, ह्लमैं अब शारिरिक तौर पर अच्छा महसूस कर रही हूं और बेहद उत्साहित तथा मजबूत भी। मैं हमेशा से इतनी उत्साहित रहती हूं। मैं बस लगातार आगे बढ़ना चाहती हूं। वहीं, वर्ल्ड नंबर-5 स्वितोलिना ने नंबर-10 अमेरिका की मेडिसन कीज को 7-5, 6-4 से मात देते हुए अंतिम-8 में प्रवेश किया। स्वितोलिना अंतिम-8 में ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा से भिड़ेंगी। वर्ल्ड नंबर-8 कोंटा ने नंबर-3 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। जोहाना कोंटा से मई में रोम फाइनल में प्लिसकोवा से मिली हार का बदला चुकता करते हुए उसे 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अमेरिका की मेडिसन कीस को 7-5, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गई।

SHARE