UP will soon get nursing and paramedical school-CM Yogi: जल्द मिलेंगे यूपी को नर्सिंग और पैरामेडिकल स्कूल-सीएम योगी

0
213

एजेंसी,लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अपने ढाई साल पूरे किए। भाजपा की यूपी सरकार के इस कार्यकाल के कामकाज का लेखा जोखा लेकर सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सामने आए। लखनऊ में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली ही बैठक में लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया। इसके अलावा हमने प्रदेश में एक नया मेडिकल यूनिवर्सिटी व दो एम्स दिए हैं। सरकार ने वर्क टीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला। 14 साल के वनवास के बाद 19 मार्च 2017 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी। मुश्किलों को मौकों में बदल कर यहां सुशासन लाने के कामयाबी पाई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में नए नर्सिंग और पैरामेडिकल स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि हमारी सरकार मे शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने ढाई साल के कार्यकाल ने यूपी से पहचान के संकट को खत्म किया। शासन की विश्वनीयता बढ़ी। सभी मंत्रियों ने बेहतर काम करने का प्रयास किया।उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा था तब हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में किसान कर्ज माफी योजना की शुरूआत की जिसके तहत 86 लाख किसानों के 1 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए।

SHARE