UP Chief Minister Yogi Adityanath performed Kanya Pujan, reached Gorakhpur on a five-day tour: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन, पांच दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे

0
208

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवमी के अवसर पर कन्या पूजन विधान को पूर्ण किया। उन्होंने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। छोटी कन्याओं के पैर धोए, उन्हें टीका लगाया, माला पहनाई और प्रसाद दिया। भोजन कराने के बाद यूपी सीएम ने कन्याओं को भेंट भी दी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस समय पांच दिन के गोरखपुर के दौरे पर हैं। वह पांच अक्टृबर से नौ अक्टूबर तक गोरखपुर में रहेंगे। उन्होंने शारदीय नवरात्रि और महानवमी की सभी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत की समस्त व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं। आदिशक्ति प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर सम्पूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा बरसाती हैं। मां दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परंपरा के सम्मान का प्रतीक है। महाअष्टमी व महानवमी पर बड़ी संख्या में भक्त कन्यापूजन करते हैं। यह केवल व्रत या फिर उपवास नहीं बल्कि नारी शक्ति व कन्याओं के सम्मान का पर्व है। दुगार्पूजा के सार्वजनिक आयोजन से सामाजिक समरसता मजबूत होती है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से पारस्परिक सदभाव व सौहार्द के साथ मनाने की अपील भी की है।

SHARE