The Air Force is not limited to praise the achievements of the past but is prepared for any emergency – Chief of Air Force: वायुसेना पूर्व की उपलब्धियों के गुणगान तक सीमित नहीं है बल्कि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार-वायुसेना प्रमुख

0
202

नई दिल्ली। आज भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक का प्रतीकात्मक वीडियो जारी किया। इसके बाद भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने पाकिस्तान के द्वारा आतंकी हमले किए जाने के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकी हमले करता है, तो वैसी स्थिति में जवाबी कार्रवाई के लिए हमारा एक्शन किस तरह का होगा यह सरकार के फैसले पर निर्भर करता है। भारतीय वायुसेना के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने क्या वायुसेना फिर बालाकोट जैसा हमला कर सकती है, के जवाब में कहा कि वायुसेना की अभियान संबंधी तैयारियां बेहद ऊंचे स्तर की हैं और पिछले साल बालाकोट हवाई हमले समेत उसने इस दिशा में कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना केवल पूर्व की उपलब्धियों के गुणगान तक सीमित नहीं है बल्कि किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है। इस संवाददाता सम्मेलन से पहले भारतीय वायुसेना ने बालाकोट हवाई हमले के प्रतीकात्मक वीडियो क्लिप दिखाए। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने बीते 26 फरवरी 2019 को तड़के पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट में आतंकियों के शिविर को निशाना बनाया था। वायुसेना के जहाजों ने अपने टारगेट को हिट किया और वापस आ गए थे। इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए थे। इस अभियान में मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर भी शामिल था। यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद की गई थी।

SHARE