पीएम PM Modi saw the sun like the ring of fire in the solar eclipse, share photos: मोदी ने देखा सूर्य ग्रहण में रिंग आॅफ फायर जैसा सूरज, शेयर की तस्वीरें

0
269
Solar Eclipse April 2022
Solar Eclipse April 2022

नई दिल्ली। देश में सूर्यग्रहण का नजारा करोड़ों लोगों ने देखा। देशवासियों की तरह पीएम मोदी ने भी गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं। ट्विटर पर सूर्य ग्रहण की अपनी तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, “बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण देखने को लेकर उत्सुक था। दुर्भाग्य से बादल छाए रहने की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से मैंने कोझिकोड और अन्य जगहों की सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं। विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।”बता दें कि गुरुवार को साल 2019 के अंत में सबसे बड़ा और अंतिम सूर्य ग्रहण दिखा। इसी साल पहले 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था।

यह सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों में दिखाई दिया जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई दिया। इस बार कई स्थानों पर बादल होने की वजह से सूर्य ग्रहण का नजारा कई लोग नहीं देख पाए। कितने ही लोगों ने जहां बादल साफ थे इस नजारे का आनंद उठाया। दुबई से भी ग्रहण की ताजा तस्वीरें सामने आई। यहां सूरज रिंग आॅफ फायर की तरह नजर आया। सूर्य ग्रहण 11.05 बजे खत्म हुआ। अब अगले साल 2020 में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा, इसके बाद 14 दिसंबर में दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा।

SHARE