P. Chidambaram arrives in Parliament after coming out of jail, protests against government on increased prices of onions: जेल से बाहर आने के बाद पी. चिदंबरम पहुंचे संसद, प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

0
3057

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य पी. चिदंबरम कल 106 दिनों बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम को जमानत दी है। जेल से छूटने के एक दिन बाद गुरूवार की सुबह वह संसद भवन पहुंचे। बाहर आते ही उन्होंने संसद में सरकार को घेरने का काम किया। चिदंबरम ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती है। साथ ही उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधा और कहा कि वित्तमंत्री ने कल कहा कि वे प्याज नहीं खाती है। तो फिर वे क्या खाती हैं? क्या वे एवोकैडो खाती हैं? कांग्रेस सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मुद्दों पर नाकाम रही है।

आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने लगाार प्याज की बढ़ रही कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्ति चिदंबरम आदि ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने पोस्टर पकड़ रखे थे। पोस्टरों पर लिखा था ‘महंगाई पर प्याज की मार, बंद करो मोदी सरकार। वे प्याज की कीमत कम करने के लिये कदम उठाने की मांग भी कर रहे थे। कांग्रेस सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दौरान प्याज की एक टोकरी भी रखी थी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं।

SHARE