JDU leader questions Nitish, why alliance in Delhi?: जेडीयू के नेता ने नितीश से किए सवाल, दिल्ली में गठबंधन क्यो? अपनी विचारधारा स्पष्ट करें नीतिश

0
210

नई दिल्ली। जेडीयू में भाजपा को लेकर खींचतान बरकरा है। पहले प्रशांत किशोर ने सीएए के खिलाफ अवाज उठाई और कहा था कि नितीश कुमार को इसका समर्थन नहीं करना चाहिए। अब जनता दल यूनाइटेड के सीनियर नेता पवन कुमार वर्मा ने भी अन्य मुद्दों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने नीतिश कुमार से पूछा आखिर क्यों जब दिल्ली में लंबे समय तक साथ रहे अकाली ने गठबंधन से इनकार किया तो फिर जेडीयू इ सबके बावजूद भाजप के साथ दिल्ली चुनाव में गठबंधन कर उतरी है। उन्होंने नीतीश कुमार को दो पन्नों का खत लिखा। इसे पवन वर्मा ने ट्वीटर पर भी पोस्ट किया गया है, इसमें पवन कुमार वर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ हुई निजी बातचीत का भी हवाला दिया है। जिसमें नीतीश कुमार की तरफ से की आलोचना की गई थी। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता वर्मा ने कहा- “राजनीति, जिस पर आप हमलोगों के साथ जोर देते हैं, वह सैद्धांतिक तौर पर हो और स्वीकार करने का साहस आवश्यक तौर पर होना चाहिए।” बता दें कि एक दिन पहले ही जेडीयू ने दिल्ली में भाजपा के साथ गठबंधन का एलान किया है। जेडीयू दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये सीट है बुराड़ी और संगम विहार। वर्मा ने कहा कि पहली बार बिहार के बाहर गठबंधन हुआ है, जो उन्होंने ह्लबेहद हैरानह्व किया है और ह्लविचाराधारात्मक स्पष्टताह्व चाहते हैं।

SHARE