In place of General Bipin Rawat, Manoj Mukund Narwane has now become the 28th Army Chief of the country, General Bipin Rawat will take over the post of CDS on the new year: जनरल बिपिन रावत की जगह अब मनोज मुकुंद नरवणे बने देश के 28वें सेनाध्यक्ष, नए साल पर जनरल बिपिन रावत संभालेंगे सीडीएस का पद

0
464

नई दिल्ली। इस वर्ष के जाते-जाते सेना को नए सेनाध्यक्ष मिल गए। जनरल बिपिन रावत की जगह अब लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भारतीय सेना की कमान संभालेंगे। वह भारतीय सेना के 28वें सेना प्रमुख बन गए हैं। आज जनरल रावत ने लेफ्टिनेंट नरवणे को बैटन सौंप दी है। इससे पहले सुबह जनरल रावत की विदाई के अवसर पर गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया था। सेनाध्यक्ष पद से बेशक जनरल रावत आज सेनानिवृत्त हो गए हैं लेकिन वह कल देश के पहले चीफ आॅफ डिफेंस का पद संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री की 7वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था। नरवणे ने जम्मू-कश्मीर में एक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर एक इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान भी संभाली है। लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे को विशिष्ट सेवा मेडल, सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। वह इसके पहले सेना का उप प्रमुख का पद संभाल रहे थे।

SHARE