Firing during CAA protests in Jamia area, accused arrested: जामिया इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

0
477

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। वहां एक व्यक्ति ने बंदूक लेकर पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में उसने वहां फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसकी चलाई गोली से वहां उपस्थित एक छात्र घायल हो गया। पहले यह युवक पुलिस के सामने ही बेखौफ होकर बंदूक ताने हुए वहां चलता रहा और बाद में उसने बंदूक से गोली भी चलाई।  हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं और फिर उसने गोली चला दी। हालांकि दावा है कि छात्र को युवक की नहीं बल्कि पुलिस की गोली लगी है। छात्र को होली फैमिली अस्पताल में ले जाया गया। घायल युवक का नाम शादाब फारूक है और वह जामिया का छात्र है। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उस युवक का नाम गोपाल बताया जा रहा है। ये घटना जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से लेकर राजघाट तक के मार्च के दौरान हुई। सूत्रों के अनुसार यह युवक वहां गोली चलाने से पहले भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंंदे मातरम का नारा लगा रहा था। हालांकि इतनी सुरक्षा के बीच किस तरह से यह आरोपी बंदूक लेकर वहां तक कैसे पहुंचे।

SHARE