Corona Virus- The number of victims of the global pandemic Corano reached 31 thousand, more than one thousand died: कोरोना वायरस- वैश्विक महामारी कोरानो से पीड़ितों के आंकड़े पहुंचे 31 हजार के पार, एक हजार से ज्यादा की मौत

0
223

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू होकर पूरी दुनिया में तबाही मचाने वालेकोरोना वायरस ने देश मेंभी अपने पांव पसार लिए हैं। वायरस के संक्रमण से बचनेके लिए लाकडाउन कर कई देशों ने इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास किया है। भारत में भी 3 मई तक लाकडाउन चल रहा है। इस वायरस के संक्रमण से लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 31,332 है। वहीं, अब तक देश में 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 7,696 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली मेंमरीजों की संख्या 3,314 हैजबकि राजस्थान मेंमंगलवार रात तक बढ़कर 2364 हो गयी। दिल्ली में कोरोना से मरने वालोंकी संख्या 54 है। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे तक राज्य में 102 नये मामले आए जिनमें कोटा में 24, जयपुर में 26, जोधपुर में 25, अजमेर में 11, धौलपुर में चार, टोंक में आठ तथा उदयपुर, नागौर, बांसवाड़ा व सीकर में एक एक नया रोगी शामिल है।दुनिया में तीस लाख से ज्यादा लोग कोरोना से बीमार हैं। इसमें से 2,13,684 लोग मर चुके हैं और 9,43,940 लोग ठीक हो चुके हैं।

SHARE