Corona epidemic – 505 new infections have been reported in the country from Kovid 19 to 24 hours, so far 83 people have died: कोरोना महामारी- देश में कोविड 19 से चौबीस घंटे में 505 नए संक्रमण आए सामने, अब तक 83 लोगों की मौत

0
233

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के केस लगातार देश में बढ़ रहे हैं पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो कारोना संक्रमण के 505 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए। इ स समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,577 हो गई है जबकि मरने वालों की कुल संख्या अब 83 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर रही है और केवल रविवार को ही कोरोना संक्रमण के 58 नए केस आए हैं। इनमें से 19 ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जो तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे और तीन लोग विदेश से घूमकर आए थे। 58 नए केस आने के बाद राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 503 हो गए हैं। इनमें से 320 वो कोरोना के मरीज हैं जो निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इनमें से 61 लोग विदेश यात्रा कर वापस लौटे थे और 18 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

SHARE