The country’s GDP fell from 5.8 percent to 5 percent: देश की जीडीपी 5.8 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत पर आई

0
211

नई दिल्ली। देश का सकल घरेलू उत्पाद में कमी आई है। भारत का घरेलू सकल उत्पाद 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गया है। दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौर है जिससे अब भारत भी अछूता नहीं रहा है। पिछले साल इस समय जीडीपी 8.2 फीसदी थी। साल 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में धीमी पड़कर 5 प्रतिशत रही। आर्थिक विकास दर अप्रैल-जून में घटकर 5 प्रतिशत रह गई जो एक साल पहले 8 प्रतिशत थी। चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही में कृषि क्षेत्र में ग्रोथ 2 फीसदी इससे पहले की तिमाही में -0.1% था। निर्माण क्षेत्र में 5.7 फीसदी इससे पहले की तिमाही में 7.1% था। वहीं विनिर्माण क्षेत्र में 0.6 फीसदी ग्रोथ है जो इससे पहले की तिमाही में 3.1% था। खनन क्षेत्र में 2.7 फीसदी जो इससे पहले की तिमाही में 4.2 फीसदी था।

SHARE