Terrorist group JMB’s movement increased, stirred up in Bihar, Maharashtra and South India: आतंकी समूह जेएमबी की सक्रीयत बढ़ी, ने बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में हलचल तेज की

0
180

नई दिल्ली। भारत में जेएमबी आतंकी समूह की सक्रीयता बढ़ गई है। यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के डीजी योगेश चंद्र मोदी ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि आतंकी समूह जेएमबी की सक्रीयता बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में तेज हुई है। इस मौके पर 125 संदिग्धों के नाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों से बढ़ते खतरे के बीच विभिन्न राज्यों के आतंकवाद रोधी दस्तों (एटीएस) के शीर्ष अधिकारियों की आज अहम बैठक हो रही है। इस दौरान सभी राज्यों के एटीएस भी मौजूद हैं। सोमवार को हुई इस बैठक को एनएसए अजीत डोभाल ने संबोधित किया। इसमें आतंकवाद के खिलाफ विस्तृत कार्य योजना बनाने और विभिन्न राज्यों की एटीएस के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। यह सम्मेलन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन में राज्यों की एटीएस के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद रोधी रणनीतियों और इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने की कार्य योजना पर चर्चा की।

SHARE