Swami raised questions on the five trillion economy: स्वामी ने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था पर उठाए सवाल

0
162

नई दिल्ली। इन दिनों केंद्र सरकार आर्थिक नीतियों को लेकर कटघरे में है। जीडीपी का पांच पर पहुंच जाना, रोजगार के साधन न होना आदि कारणों से केंद्र सरकार पर न केवल विपक्ष अब अपने नेता ने भी सवाल उठाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नई आर्थिक नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि यदि नई आर्थिक नीति नहीं लाई जाती है तो भारत के लिए पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही 2019-20 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 5 प्रतिशत रह गई है। यह पिछले छह सालों में सबसे कम है। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘यदि कोई नई आर्थिक नीति नहीं लाई जाती है तो पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को गुडबाय कहने के लिए तैयार हो जाइये। अकेले केवल साहस या केवल ज्ञान चरमराती अर्थव्यवस्था को नहीं बचा सकते हैं। इसके लिए दोनों की जरूरत है। आज हमारे पास दोनों में से कुछ नहीं है।’संसद में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था तो उन्होंने देश के सामने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा था। प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि यदि हम सब मिलकर काम करेंगे तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसी लक्ष्य पर स्वामी ने ट्वीट करके इसे गुडबाय कहने को तैयार रहने के लिए कहा है। बता दें कि कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पंचर कर दिया है।

SHARE