Sidhu asked for permission to attend the inauguration ceremony of Pakistan Kartarpur Corridor: सिद्धू ने पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में जाने की इजातत मांगी

0
224

नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन जल्द ही होना है लेकिन जैसे-जैसे इसके उद्धाटन का समय पास आ रहा है वैसे-वैसे इस पर राजनीति भी तेज हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं। उन्हें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इनवाइट किया है। पाकिस्तान जाने के लिए सिद्धू ने भारत सरकार से जाने की इजाजत मांगी है। 9 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिख, वहां जाने की इजाजत मांगी है। विदेश मंत्री एस विजय शंकर को बुधवार को लिखे पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनका यात्रा कार्यक्रम एकदम साफ है। उनकी पहली प्राथमिकता गलियारे के माध्यम से 9 नवंबर की सुबह करतारपुर पहुंचना है और उसी दिन वापस आना है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि मैं सबसे पहले शुकराना (धन्यवाद) के लिए गुरुद्वारा दरबार साहिब (करतारपुर) में ध्यान करना चाहूंगा, एक विनम्र सिख के रूप में संगत (समुदाय) के साथ लंगर करना चाहूंगा और करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह के बाद शाद तक गलियारे से होकर वापस आ जाऊंगा। इसके अलावा सिद्धू ने पत्र में यह भी लिखा कि अगर ऐसा संभव नहीं है तो 8 नवंबर को एक दिन पहले वाघा बॉर्डर से गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने की मेरी योजना है। उन्होंने कहा कि वह रात भर गुरुद्वारे में रहेंगे और अगले दिन समारोह में भाग लेंगे और गलियारे के माध्यम से अगले दिन वापस लौट जाएंगे। गौरतलब है कि सिद्धू की पिछली पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के आर्मी चीफ कमर बाजवा से गले मिले थे जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे।

SHARE