One woman and five children died: एक महिला और पांच बच्चों की मौत

0
269

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा हाजीपुर गांव की आजाद कॉलोनी में रविवार देर रात एक कमरे में रखे फ्रिज व टीवी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग की चपेट में आने से एक महिला व पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इन्वर्टर में भी आग लगी है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी देहात नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला व पांचों बच्चों की मौत आग में झुलसकर नहीं हुई बल्कि उनकी मौत जलते हुए फ्रिज व टीवी से निकली विषैली गैस में दम घुटने से हुई है। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बागपत के जानी थाना क्षेत्र में रहने वाला यूसुफ अली अपने भाई आसिफ अली व अपने परिजनों के साथ बेहटा हाजीपुर गांव स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी में रहता है। भूतल पर यूसुफ अपने पत्नी परवीन के साथ रहता है जबकि आसिफ अपने परिवार के साथ प्रथम तल पर रहता है। किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूसुफ और आसिफ अली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने गांव गए थे। आसिफ के बच्चे रात में अपनी ताई परवीन के साथ सोए हुए थे। 40 वर्षीय परवीन पांच बच्चों, जिनमें 12 वर्षीय फातिमा, 10 वर्षीय रजिया उर्फ रतिया, आठ वर्षीय साहिमा उर्फ शाहिना, आठ वर्षीय अब्दुल अजीम और पांच वर्षीय अब्दुल अहद रात में किसी समय कमरे में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग चपेट में आ गए। इस हादसे का पता उस समय चला कि जब बच्चों को स्कूल भेजने के लिये कमरा खोला गया। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जांच के तहत फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट़ठा किये हैं।

SHARE