Homeopathy doctors presented immunity boosters to Traffic Police Department: होम्यिोपैथी डॉक्टरों ने ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को इम्यनो बूस्टर भेंट की

0
215

 पटियाला। आईटीवी नेटवर्क की मुहिम से आईआईएचपी भी जुड़ गया है। जरूरतमंदों के लिए रोग प्रतिरक्षा की दवाएं उपलब्ध कराई गई। होम्यिोपैथी डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को आर्सेनिक एल्बम 30 इम्यनो बूस्टर डोज दी। इंडियन इंस्टीट्यूट होमियोपैथिक पंजाब की जिला पटियाला की अध्यक्ष डॉक्टर. पूनम जैन ने बताया कि  प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इम्युनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्बम सौंपी गई। यह दवा कोविड के इस महामारी के दौर में फ्रंटलाइन कर्मचारियों के बीच प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए एक उपयोगी है। बता दें कि इस दवा को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा भी मंजूरी प्राप्त है। यह मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर सिद्ध होती है। इस मौके पर डॉक्टर नीलम अवतार सिंह नोडल अफसर आईआईएचपी, डॉ. पूनम जैन अध्यक्ष आईआईएचपी, काका होटल के मालिक गुरपाल सिंह, एचएचओ मनजीत सिंह मौजूद रहे। इस इम्यूनो बूस्टर डोज को होम्यिपैथी मुफ्त दे रहे हैं। मोहाली की एक्सल फर्मा के डॉक्टर अनुकांत ने ये दवाएं उपलब्ध कराईं।

SHARE