Bus crashes in Chamba, 5 killed, 34 injured: चंबा में बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत, 34 घायल

0
260
शिमला। होली के मौके पर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर चेहली नामक स्थान पर चंडीगढ़ से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 6:45 बजे पुलिस थाना सदर चंबा को सूचना मिली कि चेहली गांव के समीप एचआरटीसी बस (एचपी-73-4621) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुट गई। यह अभागी बस चंडीगढ़ से चंबा जा रही थी।
इस हादसे में घायल यात्रियों को पुलिस, दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, चंबा के डीसी विवेक भाटिया, एसपी डॉ. मोनिका भी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।वहीं, चंबा के विधायक पवन नैय्यर ने मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान योगेश कुमार (47) निवासी बनगोटू, डाकघर चंबा, पूजा कुमारी (28) निवासी पकाटाला, राजीव कुमार (37) निवासी सलेड़ी नाली, डाकघर रठियार, मनी राम (33) निवासी बकल, डाकघर राड़ी और दावत अली (30) निवासी दड़वा, डाकघर डियूर तहसील सलूणी, चंबा के रूप में हुई है। इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं और उनका चंबा मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उधर, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर, चंबा मेडिकल कालेज में अव्यवस्था देख आग बबूला हो गए। मेडिकल कालेज के अस्पताल से बिफरे विधायक ने तुरंत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन किया और वहां के हालात की जानकारी दी। साथ ही इस सबके लिए नाराजगी भी जताई। बताते हैं कि हादसे के घायलों के अस्पताल पहुंचने के एक घंटे बाद डाक्टर पहुंचे थे।
मैजिस्ट्रेट जांच के दिए हैं आदेश – परिवहन मंत्री 
परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि इस घटना की मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बस की स्थिति ठीक थी और हादसे के वक्त इसमें 42 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की चंबा अस्पताल में मौत हुई। वहीं, 34 लोग हादसे में घायल हुए थे और इनमें से तीन को टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह चालक की लापरवाही हो सकती है और बाकी मैजिस्ट्रेट की जांच के बाद असल स्थिति सामने आएगी।
SHARE