‘AAP’ MLA will be announced, the first Tuesday of the month will be the text of Sunderkand:‘आप’ विधायक का एलान, महीने के पहले मंगलवार होगा सुंदरकांड का पाठ

0
252

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार हनुमान जी भी मुद्दा बन गए थे। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं भी हनुमान जी का भक्त हूं और उन्हें मानता हूं। उन्होंने एक एक इंटरव्यूह में हनुमान चालीसा का भी पाठ किया था। अब अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार सीएम बनने के बाद उनके एक विधायक ने एलान किया है कि महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।’ पहला सुंदरकांड का पाठ 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर पर शाम 4:30 से शुरू होगा।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में कई मौकों पर आप नेताओं ने खुद को हनुमान भक्त बताया था। चुनाव में जीत के बाद पहली बार जनता को संबोधित करते हुए भी केजरीवाल ने हनुमान जी का नाम लिया था। केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘देखिए, चुनावी हनुमान भक्त केजरीवाल का सच… जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला।’ वहीं, बीजेपी नेताओं पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है। मैं चाहता हूँ वो भी हर रोज पढ़ें। उनको शांति मिलेगी और उनकी भाषा भी सुधरेगी।

SHARE