Aaj Samaaj and ITV campaign: आज समाज और आईटीवी मुहिम-विश्व जागृति मिशन ने 100 परिवारों को जरूरत का राशन बांटा

0
218

पटियाला। अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान पटियाला के दानी सज्जनों और संस्थाओं का साथ मिल रहा है। ऐसी ही मुहिम में विश्व जागृति मिशन भी जुड़ा है। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज  हमेशा अपने प्रवचनों में बताते हैं कि इन्सान का सबसे बड़ा धर्म मुसीबत के समय दूसरे इन्सानो की सुरक्षा और सेवा करना है। उनके इस संदेश को अपनाते हुए विश्व जागृति मिशन के पटियाला मंडल के प्रधान अजय अलीपुरिया ने बताया कि करोना वायरस से बचने के लिए सारा देश घरों में बंद हो गया है। सब कामकाज और व्यवसाय ठप हो गए हैं। इस कारण समाज के निम्न वर्ग के हजारों लोग जो रोज़ कमाते थे और शाम को खाते थे, उनके घरों में भूखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिनके पास घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं है ऐसे परिवारों की सहायता के लिए  विश्व जागृति मिशन पटियाला के सदस्यों ने यह निर्णय किया है कि मिशन के सदस्यों की टीमों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक समान जिसमें (10 केजी आटा, 2 केजी चावल,1 केजी चीनी,1.5 केजी  दालें, 1/2 केजी  घी, एक पैकेट नमक,बिस्कुट, साबुन) व अन्य जरुरी समान के पैकेट में लगभग 600 रुपए का सामान बनाया। ये सामान मिशन के सदस्यों अजय खन्ना, सतीश शर्मा, करण धमीजा  द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद परिवारों तक घर घर पहुंचाया गया। धामो माजरा, बडुंगर, भादसों रोड, त्रिपुड़ी, बाबा डीप सिंह नगर, मथुरा कलोनी, सनौर, सूलर और राघोमाजरा के 100 परिवारों को जरूरी सामान दिया गया। किसी भी परिवार को राशन वितरण से पहले यह भी देखा गया कि वह वास्तव में जरूरतमंद है भी या नहीं। राशन वितरण के साथ साथ उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए भी प्रेरित किया गया।

अजय अलीपुरिया एवं उपप्रधान प्रदीप गर्ग, प्रेस सचिव अजय गुप्ता ने लोगों से अपील की कि प्रतिदिन चलने वाले इस सहायता अभियान में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग दें ताकि सबकी दालरोटी चलती रहे और किसी को भी भूखे पेट न सोना पड़े। इस समय किया गया आपका थोड़ा सा सहयोग राष्ट्र को एक बड़ी विपदा से बचा सकता है।

-चंदन स्वप्निल

SHARE