Team India started to practice without Kohli and Rohit: कोहली और रोहित के बिना अभ्यास करने उतरी टीम इंडिया

0
175

रांची। कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारते नजर आए। पहले दो टेस्ट से बाहर रहे कुलदीप ने अभ्यास सत्र का पूरा इस्तेमाल किया। इस सत्र में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और ईशांत शर्मा ने भी भाग लिया। इससे पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पिच का मुआयना किया। पिच सूखी होने से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट स्पिन लेगा। पिच सूखी दिख रही है लिहाजा रिवर्स स्विंग भी ले सकती है। स्पिन की भूमिका काफी अहम होगी। भारत के लिए आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश:14 और 10 विकेट लिए हैं। कुलदीप को अगर मौका मिलता है तो किसी तेज गेंदबाज को बाहर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह अभ्यास सत्र में भाग लिया और फोकस बल्लेबाजी पर था। दक्षिण अफ्रीका के अभ्यास सत्र में कप्तान डु प्लेसी, तेंबा बावुमा, थ्यूनिस डि ब्रून, क्विंटोन डिकाक, सेनुरान मुथुस्वामी ने भाग लिया।

SHARE