Team announcement for 3 ODI series from South Africa: दक्षिण अफ्रीका से 3 वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा

0
172

मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले के दौरान (2 फरवरी को) बाएं पैर की मासपेंशियों में उन्हें खिंचाव आया था। इस वजह से रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ न सिर्फ वनडे सीरीज, बल्कि टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।
दूसरी तरफ 26 साल के आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे। उन्हें डीवाई पाटिल टी20 कप के दौरान दो धमाकेदार शतक जड़ने का इनाम मिला है। पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। 34 साल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी लौट आए हैं। 19 जनवरी को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में चोटिल हो गए थे। उस मैच में शिखर धवन का बायां कंधा चोटिल हो गया था। धवन के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी डीवाई पाटिल टी20 कप में उतरे थे।
केदार जाधव को टीम में शामिल नहीं किया है। वह 26 मार्च को 35 साल के हो जाएंगे। शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल को भी वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। ये सभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
15 सदस्यीय टीम इंडिया-शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल
वनडे सीरीज शेड्यूल
1. पहला वनडे: 12 मार्च- धर्मशाला
2. दूसरा वनडे: 15 मार्च- लखनऊ
3. तीसरा वनडे: 18 मार्च- कोलकाता
सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे

SHARE