Rohit has scored a century in the first Test as an opener: रोहित ने बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में जड़ा शतक

0
228

विशाखापट्टनम। भारत-दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर खुद को बतौर ओपनर उपयोगी साबित कर दिया है। दूसरे सिरे पर खड़े ओपनर मयंक अग्रवाल (84 रन) ने उनका बखूबी साथ निभाया। राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 59.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना चुकी थी, तभी 60वें ओवर में खराब रोशनी और फिर बारिश की वजह से रुका खेल, शुरू ही नहीं हो पाया, इस तरह पहले टेस्ट का पहला दिन खराब मौसम की वजह से जल्द ही समाप्त हो गया।
टेस्ट करियर में पहली बार पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। वह 115 रन बनाकर अविजित पैवेलियन लौटे। अपनी इस पारी के दौरान ‘हिटमैन’ विश्व क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स बनाते और तोड़ते गए। 54वें ओवर में सेनुरन मुथुसामी के ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन चुराते हुए अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और बतौर ओपनर पहला शतक है। शतक के लिए उन्होंने 154 गेंदों का सामना किया। इसके पहले सेनुरन मुथुसामी के ही ओवर में बाउंड्री लगाते हुए रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया था। रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक लगाकर शानदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उन्हें अपना स्थान बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से अब जाकर शानदार पारी निकली। शुरुआत में रोहित थोड़ा संभलकर खेल रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने चौके-छक्के भी बरसाए। रोहित ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कागिसो रबाडा को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाते हुए खाता खोला। रोहित ने 29वें ओवर में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। दिसंबर 2018 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आॅस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने भी बखूबी पारी संभाली। उम्मीद है कि गुरुवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन उनके बल्ले से भी शतक निकलेगा।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया इस टेस्ट में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। पहला परिवर्तन विकेटकीपिंग में ही देखने को मिला, जहां ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा नजर आए, वहीं लंबे समय बाद आर अश्विन की भी टीम में वापसी हुई। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ये 14वीं टेस्ट सीरीज है। पिछली बार भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज हार गई थी।

SHARE