Rishabh Pant also among the most expensive players of IPL 2020: आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में ऋषभ पंत भी

0
267

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। आईपीएल 2020 के लिए होने वाले आॅक्शन में सैकड़ों खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल की मौजूदा 8 टीमें करीब 75 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ेंगी, लेकिन भारत के मौजूदा चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी सैलरी इस बार सबसे ज्यादा रहने वाली है। शीर्ष चार खिलाड़ियों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए तूफान मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप 4 में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2020 के लिए सबसे ज्यादा रकम मिलने वाली है। हैरान करने वाली बात ये है कि विराट कोहली बाकी तीन खिलाड़ियों से दो करोड़ रुपये ज्यादा इस आईपीएल सीजन के लिए लेंगे।
आरसीबी ने विराट कोहली को 17 करोड़ रुपये में इस सीजन के लिए रिटेन किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 15 करोड़ रुपये की राशि में आईपीएल 2020 के लिए रिटेन किया है, जबकि एमएस धोनी एक बार फिर सीएसके की कप्तानी करेंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़े रखा है। उधर, ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी इस सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये देगी, क्योंकि दिल्ली की टीम ने फिर से ऋषभ पंत को रिटेन किया है।
आईपीएल 2020 के सर्वाधिक वेतन के 4 खिलाड़ी
-विराट कोहली को आरसीबी देगी 17 करोड़ रुपये
-रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस देगी 15 करोड़ रुपये
-एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स देगी 15 करोड़ रुपये
-ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स देगी 15 करोड़ रुपये

SHARE