Kohli became the fastest batsman to score 11 thousand runs as captain: कप्तान के तौर पर कोहली सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

0
254

पुणे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड की बारिश कर दी। विराट कोहली ने इस मैच में 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने 169वीं पारी में ये कारनामा अपने नाम किया जबकि बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने 256 पारियों में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। इस मैच से 1 रन बनाते ही कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कोहली 11 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे कप्तान हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 70 शतक हैं और वह पोंटिंग के 71 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर हैं। 100 इंटरनेशनल शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।
विराट कोहली ने इससे पहले कप्तान के तौर पर इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टी 20 क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे किए थे। विराट क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के तौर पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा वो इस वक्त अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया था। विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की 196वीं पारी में अपने 11,000 रन पूरे किए। इन पारियों में उन्होंने कप्तान के तौर पर कुल 41 शतक लगाए जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

SHARE