Jason Ryan on England’s Jassa Rana protesting against umpire’s decision: अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने वाले इंग्लैंड के जैसन राय पर जुमार्ना

0
278

बर्मिंघम। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जासन राय को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में मिली हार के दौरान अंपायरों के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 30 प्रतिशत जुमार्ना भरना पड़ा । राय पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप है । आईसीसी ने एक बयान में कहा ,ह्यह्य राय ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 8 का उल्लंघन किया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के संबंध में है । ह्णह्ण यह घटना इंग्लैंड की पारी में 19वें ओवर की है जब राय ने विकेट के पीछे कैच आउट दिये जाने पर नाराजगी जताई थी । राय ने अपराध और आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली ।

SHARE