It is very difficult to beat India in Ranchi Test match: Faf du Plessi: रांची टेस्ट मैच में भारत को हरा पाना काफी मुश्किल : फाफ डु प्लेसि

0
224

रांची। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसि का मानना है कि भारत को इस समय हरा पाना काफी मुश्किल है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में गुरुवार को अभ्यास के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भारत इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम है। वह हर क्षेत्र में हमसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पूर्व के दोनों मैचों में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह तीनो फॉर्मेट में बैलेंस टीम है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण भी कमाल है। खासकर बल्लेबाजी में भारत सबसे मजबूत है। उनके बल्लेबाज छोटे स्कोर को बड़े स्कोर में बदलतें हैं यह उसका सबसे मजबूत पक्ष है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल कमाल की पारी खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की भी उन्होंने खुलकर तारीफ की। कप्तान ने कहा कि यदि भारत को हराना है तो हमें बड़ा स्कोर करना होगा। बल्लेबाजों को छोटे स्कोर को बड़े में तब्दील करना होगा।
हमजा ले सकते हैं मार्कराम की जगह
डु प्लेसि ने कहा कि चोटिल बल्लेबाज एडन मार्कराम की जगह जुबैर हमजा को मौका मिल सकता है। डु प्लेसि ने कहा कि वह अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। आखिरी टेस्ट के लिए हमारे पास हमजा बेहतर विकल्प हैं। मार्कराम का चोटिल हमारे लिए बड़ा झटका है।
स्पिन व रिवर्स स्विंग की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
डु प्लेसि ने कहा कि मुझे लगता है कि इस विकेट पर गेंद अच्छी स्पिन होगी। मैंने रांची का विकेट देखा है। विकेट काफी सूखा और हार्ड है। ऐसे में रिवर्स स्विंग और स्पिन इस टेस्ट मैच में अहम फैक्टर रहेगी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पुणे टेस्ट के दौरान गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में विफल रहे थे। वहीं, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रभावी गेंदबाजी का सामना करने में मेहमान टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

SHARE